आजमगढ़:करंट लगने से किशोर की दर्दनाक मौत
मित्तुपुर/आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में रविवार को करंट लगने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अंकित (16 वर्ष) पुत्र राकेश राजभर घर के अंदर गया था। दोपहर में किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन शाम लगभग 5 बजे परिजनों ने देखा कि वह बिजली की चपेट में आ गया है।घटना देखते ही घर वालों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन अपनी संतुष्टि के लिए उसे अन्य डॉक्टरों के पास भी ले गए, लेकिन वहाँ भी उसे मृत ही बताया गया।गाँव में इस घटना से मातम का माहौल है।