सरकार की मंशा के अनुसार बन रहा अन्नपूर्णा भवन को लेकर प्रधान के साथ ग्राम सभा की जनता व कोटेदार आमने सामने…..

Jabalpur news:According to the government's orders, the people and cootagers of the Gram Sabha met with the principal regarding the Annapurna Bhawan under construction.

नरसिहं पवई

आजमगढ़ जिले के विकासखंड पवई के अंतर्गत ग्राम – गुमकोठी , वि. खं. – पवई मे सम्पूर्ण जनता जनता की मांग व शासन की मंशा के अनुसार प्रधान द्वारा खुली बैठक मे प्रस्तावित ग्राम इमामगढ में गाटा सं. 168मि. , माहुल पवई मेन रोड पर अन्नपूर्णा भवन के निर्माण की सहमति बनी है ,ब्लाक पवई से भी अन्नपूर्णा भवन निर्माण की स्वीकृत भी प्राप्त हो गई है । अन्नपूर्णा भवन निर्माण के लिए निंव भी भरी जा चुकी है , कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि लेकिन इसी बीच वर्तमान कोटेदार फूलचन्द पाण्डेय व उनके कुछ व्यक्तिगत द्वारा लामबंद होकर विरोध किए जाने से ग्राम सभा की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है । मामले को संज्ञान मे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने भाजपा नेता प्रमोद राजभर को सर्वे के लिए भेजे प्रमोद राजभर का कहना है कि कोटेदार फूलचन्द पाण्डेय द्वारा ग्राम गुमकोठी के प्राथमिक विद्यालय के पास अन्नपूर्णा भवन बनाने को कहा जा रहा है ,वहां शासन के मंशा के अनुसार न तो ट्रक जा सकती है और न तो मानक के अनुरूप जमीन भी उपलब्ध है । इसी प्रकरण को लेकर उपजिलाधिकारी फूलपुर ने रविवार को नायब तहसीलदार को ग्राम इमामगढ मे जाने के लिए निर्देशित किए , नायब तहसीलदार साहब ने माहुल पवई मेन रोड पर बन रहे अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप पाया और उपस्थिति चौकी इंचार्ज माहुल को निर्देशित किए कि शान्तिपूर्ण ढंग से अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य को करायें जिसमे सरकारी कार्य मे कोई बाधा न उत्पन्न न होने पाए,गुमकोठी के कोटेदार झिनाक पांडेय के द्वारा बताया जा रहा है कि मेरे घर के बगल 18 फीट जगह है उसमें अन्नपूर्णा भवन बनना चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button