भोजपुरी म्यूजिक वीडियो ‘नागिनिया’ में दुल्हन बनीं आम्रपाली दुबे, सिंदूर से किया लुक पूरा

Amrapali Dubey becomes the bride in Bhojpuri music video 'Naginiya', completes the look with sindur

मुंबई, 14 जून : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का नया म्यूजिक वीडियो ‘नागिनिया’ काफी वायरल हो रहा हैं। इस गाने को सिंगर प्रिया मलिक ने गाया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर गाने की झलक साझा की है, इसमें वह नवविवाहित दुल्हन के तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं।

 

 

 

 

 

लुक की बात करें तो आम्रपाली ने रेड कलर की बेहद सुंदर बनारसी साड़ी पहनी हुई है। उन्होंने अपने लुक को सिंदूर, ग्रीन नेकलेस, मैचिंग चूड़ियों के साथ पूरा किया है।

 

आम्रपाली ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “‘नागिनिया’ अब केवल टी-सीरीज हमार भोजपुरी पर उपलब्ध है… कृपया इसे देखें और इस खूबसूरत ट्रैक के जितने हो सके उतने रील बनाएं।”

 

 

 

 

 

 

म्यूजिक वीडियो को अपूर्वा बजाज ने डायरेक्ट किया है। 4 मिनट 5 सेकंड के इस गाने को प्रिया मलिक ने गाया है। यह एक भोजपुरिया पूरबी सॉन्ग है।

 

‘नागिनिया’ गाने के बोल महेंद्र मिसिर के हैं। इसमें आम्रपाली और प्रिया दोनों ही नजर आ रही हैं। यह टी सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

 

 

 

 

 

 

इस गाने में म्यूजिक एल. लक्ष्मीकांत ने दिया है।

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो आम्रपाली ने हाल ही में प्रदीप पांडे और संचिता बनर्जी के साथ ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम किया है। इस फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है और निशांत उज्ज्वल ने इसका निर्माण किया है।

 

 

 

 

 

 

आम्रपाली की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘गब्बरू’, ‘वीर योद्धा महाबली’ और ‘निरहुआ चलल ससुराल 3’ शामिल हैं।

 

आम्रपाली इससे पहले ‘दाग-एगो लालचन’, ‘राजा डोली लेके आजा’, ‘दुल्हन गंगा पार के’ और ‘काशी अमरनाथ’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button