संपूर्णसमाधानदिवस में 34 शिकायतें प्राप्त, एक का मौके पर हुआ निस्तारण।

Ghosi. Chief Development Officer Prashant Nagar presided over the Complete Solution Day held at the tehsil premises on Monday. A total of 34 complaints were received, one of which was settled on the spot.

घोसी। तहसील परिसर में सोमवार को आयोजित सम्पूर्णसमाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में किया गया। कुल 34 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह एवं तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अमिला खनिगह के राजनाथ ने शिकायत किया कि पीड़ऊथसिंहपूर के कुछ खेत पर वरासत मे मेरा नाम छुट गया है। मूहमदाबाद सिपाह के श्रीराम ने शिकायत किया कि गाव में बने सार्वजनिक शौचालय अभी चालू नही हुआ है फिर भी प्रधान कागज मे कर्मचारी रख कर वेतन का भुगतान कर रहे है। कस्बा खास के उमेश कुमार ने शिकायत किया कि उसकी पुस्तैनी जमीन पर गड़े पिलर को ईओ अपने कर्मचारियों को भेज कर हमारे विपक्षी के सहयोग से गिरवा दिये है। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने सभी प्राप्त शिकायतों को सम्बन्धित को उचित कार्यवाही हेतु भेजवा दिया।
मुख्यविकासअधिकारी प्रशांतनागर ने कहा कि “समाधान दिवस का उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान हो।”
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कहा कि “जनता की शिकायतें गंभीरता से ली जाएं। संबंधित अधिकारी प्रत्येक प्रकरण को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कार्रवाई करें।तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि “समस्याओं का स्थायी समाधान ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। मौके पर सत्यापन कर निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।”
इस अवसर पर नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव, सीओ जितेंद्रसिंह, प्रभारीनिरीक्षक प्रमेंद्रकुमारसिंह, अधिशासीअधिकारी अनिलकुमार, राजस्वनिरीक्षक पारस , मतीन खान, परशुराम, स्टोनो विपिन, धीरज कुमार,लेखपाल अरविंदपाण्डेय, सुधाकरप्रसाद, विवेकसिंह, आशीषयादव, आशीष वर्मा, शेषनाथ चौहान, शौरभ राय, गौरव राय, योगेंन्द्र यादव, अजय चौहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button