आजमगढ़:धारदार हथियार से मर्डर, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Azamgarh, Aug 18: Police of Bardah Thane have arrested 02 accused wanted in the murder case along with 02 Adad baton used in the murder case and sent them to jail. Plaintiff Satyanarayan Singh son of late Ramraj Singh of Gr. Usargawan Thana Bardah District Azamgarh came to the police station and gave a written statement that my elder brother Raj Bahadur Singh alias Ghong Mangala Singh was born in Being at a distance, they stay on pahi.

आजमगढ़ 18 अगस्त:-बरदह थाने की पुलिस ने हत्या की घटना में वांछित 02 अभियुक्त घटना में प्रयुक्त 02 अदद डण्डे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी सत्यनारायण सिंह पुत्र स्व रामराज सिंह ग्रा0 उसरगावाँ थाना बरदह जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि मेरे बडे भाई राजबहादुर सिंह उर्फ मंगला सिंह जो मेरे मूल घर से 500 मी0 की दूरी पर बने हुए पाही पर रहते हैं। प्रतिदिन की तरह  दिनांक 09.08.2025 की रात्रि में मेरे भाई घर से खाना खाकर पाही पर सोने के लिए चले गये और पाही पर बने बरामदे मे लगी चारपाई पर सोये थे कि वहीं मेरे बगल के निवासी रफीक शेख जो हमारे यहां खेती का काम देखते है द्वारा हम लोगों को आकर बताये कि आज जब वह पाही के पास गये तो देखा कि मेरे भाई जो रोज सुबह जल्दी जग जाते थे आज नही जगे है जब रफीक शेख उन्हे जगाने गये तो देखा कि उनकी धारदार हथियार से मारकर किसी ने हत्या कर दिया है इस सूचना पर मै, कुछ लोगों के साथ तुरन्त पाही पर पहुचा तो पाया कि मेरे भाई की विस्तर पर सोते समय किसी ने मारकर हत्या कर दिया है। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 237/25 धारा 103(1) BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। सोमवार  को थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्तों 1. आसिफ शेख पुत्र अकबर अली निवासी ग्राम उसरगांवा थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र-19 वर्ष  2. मेहताब आलम पुत्र मुनौवर अली निवासी  ग्राम उसरगांवा थाना बरदह जनपद आजमगढ उम्र-20 को मुखबिर की सूचना पर जिवली मोड़ से समय करीब 06.50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अदद डंडा बरामद किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button