Deoria: खाली प्लाट की झाडी में मिला कंकाल हत्या कर शव को फेंकने की आशंका
Deoria news:Skeleton found in bush of vacant plot suspected of murder and dumping of body.
देवरिया। देवरिया शहर के जमुना सदन के पीछे खाली ब्लॉक में झाड़ी के बीच से पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया मौके पर मिले बाल से युवती के कंकाल होने की आशंका जाता रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार शहर के सिंधी मिल कॉलोनी के बच्चे शाम को पतंग उड़ा रहे थे इसी बीच पतंग टूट कर खाली प्लाट में जाकर गिर गई बच्चे जब झाड़ी में गए तो कंकाल देखकर डर गए और चिल्लाने लगे बच्चों के शोरूम को सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए । कंकाल के ऊपर टी-शर्ट था इसके बाद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी रात को पहुंची पुलिस में कंकाल को कब्जे में ले लिया लोगों का कहना है कि देखने से यह लग रहा है कि शव 20 दिन पहले का हैशव को खत्म करने के लिए, केमिकल का प्रयोग किया गया है उसकी हत्या कर शव फेंका गया है, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कंकाल बरामद किया गया है।