आजमगढ़:लाखों के पालतू मछली मरी

रिपोर्ट: राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा रायपुर तलवा पर गांव के एक पोखरा में लाखों रुपए की पालतू मछली मर गई मछली बचाने में लगे मत्स्य पालक
मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र मगरावा निवासी बेलाल अहमद पुत्र मोहम्मद दायम वह शकील अहमद पुत्र हकीमुद्दीन ने एक निजी चार बीघा के पोखरे में 1 वर्ष से मछली पाल रखी है जिनका वजन साइज 1 किलो के लगभग है।
6 मई की रात कुछ मछलियां मरी हुई दिखाई दी सुबह हुई तो लगभग 10 कुंतल से अधिक की मछलियां मर गई जिसे कुछ लोगों की मदद से पोखर से बाहर निकला गया आनन फानन में मत्स्य पालक मत्स्य विशेषज्ञयो के पास उपचार के लिए गया जब तक कोई उपाय लगता की 10 कुंतल से अधिक मछली और मर गई विशेषज्ञों ने बताया कि पानी में मछली को सांस लेने की परेशानी हो रही है मछली अधिक होने से पानी मोटा हो गया है विशेषज्ञों के सलाह पर शकील अहमद ने आसपास के सभी पंप सेटों से पानी तालाब में भरना शुरू किया लेकिन मछली मरने का सिलसिला जारी है।


