आजमगढ़:मानक विपरीत हो रहे काम के लिए लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन।
Azamgarh news :People protested against the work being done against the standards
अहरौला/आजमगढ़: अहरौला ब्लॉक के सहुवल ग्राम में बन रहे खेल मैदान वा पाठशाला के बाउंड्री वॉल में मानक विपरीत हो रहे काम को लेकर आज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और मानक अनुरूप काम कराने की मांग की । बताते चले की सहुवल ग्राम सभा में खेल मैदान वा पाठशाला की जमीन पर बाउंड्री वाल का काम ग्राम प्रधान सोविन्द राजभर के द्वारा कराया जा रहा है । जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुवे कहा की काम मानक विपरीत कराया जा रहा है हम लोग की एक ही माग है की काम मानक के अनुरूप हो । वही जब इस संबंध में ग्राम प्रधान सोविन्द राजभर से पूछा गया तो उन्होंने बताया की पूर्व में कुछ लोगो के द्वारा इस जमीन पर कब्जा कर दुकान चलाया जा रहा था जिसको मैंने बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए खाली करवा दिया था ताकि बच्चे यहां आ कर खेल सके इसी कारण ये लोग अब ये इल्जाम लगा रहे है जो निराधार है । इस संबंध में विकास खण्ड अधिकारी विनीत यादव ने बताया की जांच कर कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान जैनेंद्र सिंह ,अजीत सिंह बद्रीनाथ , शक्ति सिंह, मदन , शैलेंद्र , सत्यम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।