आजमगढ़:भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं सत्यता से बैर नहीं:श्याम एस डी एम सगड़ी
Azamgarh news:There will be no mercy for the corrupt, there will be no enmity with the truth: Shyam SDM
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील पर तैनात उप जिला अधिकारी श्याम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ? भ्रष्टाचारियों की सैर नहीं और सत्यता से बैर नहीं।
उन्होंने सगड़ी तहसील मे तैनात सभी विभाग के कर्मचारी यों को मीडिया के माध्यम से निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग अपने कार्य को सही तरीके से अंजाम दें ताकि सरकार पर कोई बदनामी ना आए, उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो अपने गलत कार्यों से पूरे विभाग को बदनाम कर देते हैं जिसके चलते उच्च अधिकारियों के साथ-साथ सरकार को भी बदनामी का सामना करना पड़ता है इसलिए सगड़ी तहसील में पोस्टेड कोई भी कर्मचारी यदि अवैध कार्य करते हुए पकड़ा गया तो उसके साथ सख्त से सख्त कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही समाज के लिए हर योजनाओं का फायदा समाज को सही तरीके से मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विभाग के कर्मचारी की शिकायत जनता द्वारा हम तक पहुंचती है तो हम उसे माफ नहीं करेंगे क्योंकि सरकार चाहती है कि सबका साथ सबका विकास के नाम पर सही और खरा उतरा जाए जिससे जनता संतुष्ट रहे और अधिकारी भी चैन की सांस ले सके।