आजमगढ़:घर ढहाने की घटना बनी चर्चा का विषय,पुलिस प्रशासन ने कब्जाई जमीन से हटवाई गुमटी, पैमाइश कर बाउंड्री कराने के निर्देश
पीड़ित ओमकार गौंड बोले,पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हूं, दबंग अब भी फरार
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
दो दिन पहले मनबढो द्वारा भाजपा नेता का ट्रैक्टर से घर गिराने और पीड़ित पक्ष की जमीन कब्जा करने के मामले में थानाध्यक्ष ने खुद मौके पर पहुंचकर जेसीबी से कराया खाली
आजमगढ़ जनपद की बिलरियागंज थाना अंतर्गत भावारायपुर गांव में दो दिन पहले दबंगों द्वारा भाजपा नेता व शक्ति केंद्र संयोजक ओमकार गौंड के घर को ट्रैक्टर से गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा पीड़ित पक्ष द्वारा थाने बिलरियागंज मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रकाश राय तथा मंडल महामंत्री सूर्य प्रकाश मिश्रा के साथ पहुंचकर विपक्षी जियाउद्दीन और सदरूद्दीन तथा कुछ अज्ञात लोगों द्वारा घर गिराने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया। जिसको लेकर बिलरियागंज थाना अध्यक्ष सुनील दुबे मय हमराह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों कि तलाश करने लगे आरोपी् घर छोड़कर फरार है। पुलिस द्वारा कई जगह दबिस देते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के तहत पाबंद किया गया और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को थाने पर लाकर सीज कर दिया गया। मंगलवार दोपहर को बिलरियागंज थाना अध्यक्ष सुनील दुबे के नेतृत्व में लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों द्वारा पीड़ित पक्ष की जमीन में कब्जा करते हुए गुमटी रखी गई थी। जिसको पुलिस प्रशासन गुमटी को हटवा कर अभियुक्त की जमीन में रखवा दिया गया। थाना अध्यक्ष सुनील दुबे द्वारा लेखपाल से कहा गया कि पीड़ित की जमीन पैमाइश के द्वारा चिन्हित करके पीड़ित की बाउंड्री कराते हुए विवाद को समाप्त कराया जाए। पूर्व में विपक्षियों द्वारा ट्रैक्टर से भाजपा नेता का घर गिराने की घटना पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है। उसी दिन से सूचना मिलते ही मौके पर पार्टी के नेता राधेश्याम सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, सत्येंद्र राय, श्री कृष्ण पाल, रूद्रप्रकाश राय, सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, सूरज प्रकाश राय, हरिकेश राजभर, संतोष पासवान, अमरजीत सरोज उमेश गौड़, विशाल सेठ, दीपक मिश्रा, अशोक मौर्य आदि सैकड़ो लोगों का आना जाना लगा रहा। वार्ता के दौरान पीड़ित ओमकार गोंड ने बताया कि मैं पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से संतुष्ट हूं।