आजमगढ़:अपर जिलाधिकारी ने नगर निकायों संग बैठक कर सफाई व वसूली पर दिए सख्त निर्देश
Azamgarh 19 August: In accordance with the instructions of the District Magistrate, Additional District Magistrate (Civil) Gambhir Singh held a meeting with all the Executive Officers of Municipal Corporations/Nagar Panchayats in the office room today. Additional District Magistrate (Civil)/Revenue gave instructions to get the city areas cleaned regularly.
आजमगढ़ 19 अगस्त: जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गम्भीर सिंह द्वारा आज कार्यालय कक्ष में समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों के साथ बैठक की गयी।अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने नगर क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही फैमिली आईडी बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आईजीआरएस संदर्भांे के निस्तारण की समीक्षा में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने निर्देश दिया कि आईजीआरएस से संबंधित प्रकरणों को निर्धारित समय में निस्तारित करें। आईजीआरएस पर प्राप्त कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में नही जाना चाहिए। आरईजआरएस पर शिकायत करने वाले शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर उनको संतुष्ट करने के उपरान्त ही संदर्भों का निस्तारण करंे। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वसूली में वृद्धि की जाए। उन्होने निर्देश दिया कि चौराहों का सुन्दरीकरण आवश्यकतानुसार कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने सूचना का अधिकार एवं कार्यालय विभाजन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।