आजमगढ़:जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेन्स समिति की जिलाधिकारी ने किया समीक्षा

Azamgarh news:District Magistrate reviewed the District Nutrition Committee/District Convergence Committee

आजमगढ़ 19 अगस्त: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेन्स समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्राथमिक विद्यालयों की पेयरिंग के पश्चात 153 रिक्त विद्यालयों के सापेक्ष 111 विद्यालयों में आंगनबाड़ी केन्द्रों को शिफ्ट किये जाने के पश्चात शेष 42 विद्यालयों में किन कारणों से आंगनबाड़ी केन्द्र शिफ्ट नहीं हो पा रहे हैं, उन विद्यालयों का बाल विकास परियोजना अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुनः संयुक्त रूप से सर्वे कराते हुए यदि आवश्यक हो तो उन विद्यालयों पर भी आंगनबाड़ी केन्द्र को शिफ्ट कराया जाय।आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों के पोषण ट्रैकर पर फेस प्रमाणीकरण व ई-के०वाई०सी० में कुल लाभार्थी संख्या 531756 के सापेक्ष मात्र 312173 लाभार्थियों का ई-के०वाई०सी० व फेस प्रमाणीकरण का कार्य होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा जिले में कम प्रगति वाले परियोजना पवई, बिलरियागंज व मार्टीनगंज के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि पवई में किसी सक्रिय मुख्य सेविका को तैनात करते हुए उसे प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी का चार्ज दिया जाय तथा बिलरियागंज व मार्टीनगंज को नोटिस देने का निर्देश दिया।आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के सम्बन्ध में वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्षित 24 के सापेक्ष 23 भवन पूर्ण, वित्तीय वर्ष 2022-23 में लक्षित 04 के सापेक्ष सभी 04 पूर्ण, वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्षित 63 के सापेक्ष 45 भवन पूर्ण हो जाने की प्रगति से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने अवशेष भवनों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सम्भव अभियान के अन्तर्गत जनपद की रैंकिंग प्रदेश में 8वीं होने पर जिलाधिकारी द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया।बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार, डीसी मनरेगा श्री राम उदरेज यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमन्त सिंह, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा श्री सुशील कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button