Azamgarh :सर्किल नगर से कुल 11 वारण्टियों को किया गिरफ्तार
सर्किल नगर से कुल 11 वारण्टियों को किया गिरफ्तार
सर्किल नगर से कुल 11 वारण्टियों को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के आदेश के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में सर्किल नगर के थानों से कुल 11 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें थाना कंधरापुर से 05, निजामाबाद से 03 व थाना कोतवाली व रानी की सराय 01-01 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।