आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा संयुक्त रूप से होली, रमजान व लोकसभा निर्वाचन चुनाव संपन्न कराने की दृष्टिगत निजामाबाद व अतरौलिया थाना में की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा संयुक्त रूप से बृहस्पतिवार को होली के त्यौहार, रमजान माह एवं लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना निजामाबाद एवं अतरौलिया थाना में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को सभी बूथों का निरीक्षण कर पेयजल, सफाई, विद्य़ुत व्यवस्था, रैम्प, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्रों पर खिड़की, दरवाजा, स्कूल की बाउण्ड्रीवाल आदि को ठीक करा लिया जाये। उन्होने कहा कि उप जिलाधिकारी सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर विवादित स्थानों पर जाकर अवांछनीय तत्वों को चिन्हित कर 107, 116 में पाबंद किया जाये। उन्होने कहा कि गांवों के सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया जाये।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इसके पश्चात थाना अतरौलिया का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानाध्यक्ष ग्रामों में भ्रमण कर जारी किये गये लाइसेंसी शस्त्र धारकों की जानकारी प्राप्त करें। उन्होने कहा कि तत्काल लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि खुराफाती, दबंग एवं अराजक तत्वों को चिन्हित कर पाबंद किया जाये।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय भीलमपुर का निरीक्षण कर बीएलओ से पिछले चुनाव की मतदान प्रतिशत की जानकारी प्राप्त किया। उन्होने बीएलओ को पिछले वोट प्रतिशत से इस निर्वाचन में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बूथ पर आये हुए लोगों से जानकारी प्राप्त किया तथा कहा कि यदि कहीं भी कोई व्यक्ति वोटिंग के लिए धमकाये/डराये तो तत्काल डायल 112 पर कॉल कर सूचित करें। उन्होने कहा कि गोपनीय पत्र लिखकर भी जानकारी दे सकते हैं. आप लोगों का नाम, पता गोपनीय रखा जायेगा। उन्होने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्भिक होकर शत प्रतिशत मतदान करें।