Azamgarh :26 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ में होगा कैंपस सिलेक्शन
26 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ में होगा कैंपस सिलेक्शन
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ श्री नागेन्द्र सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हर्रा की चुंगी, आजमगढ़ में दिनांक 26 अगस्त 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी प्रतिभाग करेगी। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल न्यूनतम 40 प्रतिशत व तकनिकी योग्यता आईटीआई न्यूनतम 50 प्रतिशत, व्यवसाय- मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वेल्डर, पेन्टर, वायरमैन, शीटमैटल, सीओई (ऑटोमोबाइल), इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, टूल एण्ड डाई, पीपीओ, जिनकी आयु- 18 वर्ष से 26 वर्ष, हो वे अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।