ए डीएम की उपस्थिति में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे मिले 112 शिकायते, चार का निस्तारण।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस ए डीएम सत्यमित्र सिंह एवं एसडीएम अभिषेक गोस्वामी की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर राजस्व एवं पुलिस से संबंधित 112 शिकायते प्राप्त हुई। जिसमें से मात्र चार का ही निस्तारण हुआ।
एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने सभी से मौके पर गुड़ दोष के आधार पर समय से निस्तारण की बात कही।
बीबीपुर गाव की प्रधान के साथ अन्य लोगों ने शिकायत किया कि गाव में बीबीपुर एवं इटौराखुर्द गाव को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग पर विजयी मौर्य आदि ने कब्जा कर लिया है। इसी मार्ग से दुर्गा प्रतिमा जाने के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगो कब्रिस्तान को जाते है। रसडीचकमनोरथ निवास जयद्रथ गुप्ता ने शिकायत किया की वह अपने खेत मे दिवाल का निर्माण करा रहे थे। उसको गाव के ही चंदन एवं जयराम अपने परिवार की महिलाओ के साथ रोक ने के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। कस्बा खास वार्ड एक निवासी आरती देवी ने शिकायत किया कि उसकी पुत्री की शादी 7 मई को होनी है। एक मई को उर्दी थी। बगल की लीला देवी और उनकी पुत्री सुलेखा एवं चुन्नी ने गंदी गंदी गाली देने के साथ धमकी देने लगी। यही नहीं दो मइ को जब मै घर के बाहर साडी पसार कर एवं गाय को बांध कर सोने चली गई। सुबह देखा तो पाया कि उपरोक्त ने साडी को इट पत्थर से फाड़ने के साथ गाय के थान के लर को घायल कर दिया है। प्रार्थनी का परिवार शादी आदि को लेकर भयभीत है। सभी शिकायत पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु भेज दिया। इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी, एसडीएम न्याययिक राजेशअग्रवाल, तहसीलदार शैलेंद्रचंद्रसिंह, एन टी निशांत मिश्रा, ईओ अनिलकुमार,एसडीओ विद्युत मंगला प्रसादश्रीवास्तव, बीडीओ दिवाकर, कोतवाल मनोज सिंह, आदि अधिकारी उपस्थिति रहे।