Jabalpur news:अब्दुल रज्जाक गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार,15 हजार रूपये का फरार ईनामी है आरोपी महेश पटेल
Another member of Abdul Razzaq gang arrested, absconding accused Mahesh Patel has a bounty of Rs 15,000
जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत विभिन्न अपराधों में फरार चल रहा शातिर आरोपी महेश पटेल पुलिस की गिरफ्त में है थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न प्रकरणों में फराज चल रहे इस आरोपी पर₹15000 का इनाम घोषित किया गया था। इस दौरान विश्वसनीय मुखबिर की गया है। आपको बता दे की हिस्ट्री सीटर अब्दुल रज्जाक के मामले में भी महेश पटेल का नाम उजागर हुआ था। बीते दिनों अब्दुल रज्जाक प्रकरण को लेकर पुलिस ने ₹40 हजार रुपए का इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया था जिनके पास से पिस्तौल और बीएमडब्ल्यू कर सहित अन्य सामान जब तक किया था इसी सिलसिले में पुलिस द्वारा लगातार दबिश देते हुए फरार आरोपियों की सर गर्मी से तलाश की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट