Deoria: संस्थापक प्राचार्य राज नारायण पाठक की जयंती को लेकर हुई आवश्यक बैठक
बरहज देवरिया।
बरहज स्थित बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के संस्थापक प्राचार्य स्वर्गीय श्री राज नारायण पाठक के जयंती समारोह के लिए एक आवश्यक बैठक प्राचार्य कक्ष में हुई 1 सितंबर 2025 को स्वर्गीय श्री राज नारायण पाठक के जयंती मनाई जाएगी जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा , वाद विवाद प्रतियोगिता,रंगोलीप्रतियोगिता
निबंध प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्र छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा, होने वाले हर प्रतियोगिता के लिए प्राचार्य द्वारा अलग-अलग समितियां बनाई गई है जिसके कन्वीनर नियुक्त किए गए हैं उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रोफेसर आरती पांडे ने बताया कि सारे कार्यक्रम छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी, कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर आरती पांडे ,एवं डॉक्टर गायत्री मिश्रा, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉक्टर प्रज्ञा तिवारी, प्रोफेसर दर्शना श्रीवास्तव, प्रोफेसर आभा मिश्रा, प्रोफेसर विनीत पांडे, डॉ राकेश सिंह, डॉ अरविंद पांडे, डॉक्टर सज्जन गुप्ता, डॉ बृजेश यादव डॉक्टर अजय बहादुर, उमेश, डॉ धनंजय तिवारी प्रोफेसर सूरज प्रकाश गुप्ता, डॉ सुनील श्रीवास्तव, डॉ विनय तिवारी, डॉ मंजू यादव, अरविंद पांडे कार्यालय अधीक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव राजीव कुमार पांडे विनय कुमार मिश्र रुचि मिश्रा प्रियंका मिश्रा रवि कुमार प्रदीपशुक्ला सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षक एवं कर्मचारी, उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने की।