आजमगढ़:स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में अखिलेश यादव का प्रचार गीत,प्रधानाध्यापक पर गाज गिर सकती है, BJP जिलाध्यक्ष ने की देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग,वीडियो वायरल
Azamgarh news:The principal may face action, BJP district president demanded to register a case of
आजमगढ़ 20 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस पर कोयलसा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मगरूपुर में आयोजित कार्यक्रम विवादों में घिर गया है। आरोप है कि विद्यालय में बच्चों से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रचार गीत पर डांस कराया गया, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।वीडियो में छात्र-छात्राएं अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने वाले गीत पर नृत्य करते दिख रहे हैं, वहीं प्रधानाध्यापक सुनील यादव बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए तालियां बजाते नजर आ रहे हैं। घटना प्रकाश में आने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस प्रकरण पर भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि प्रधानाध्यापक सुनील यादव, सहायक अध्यापक देवलास प्रजापति सहित सभी दोषी अध्यापकों को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। ध्रुव सिंह ने आरोप लगाया कि विद्यालय में इस तरह का आयोजन अध्यापकों की दूषित मानसिकता को दर्शाता है।