चीन ने रूस-यूक्रेन मुठभेड़ में लिप्त पक्षों से संयम रखने की अपील की

China appealed to the parties involved in the Russia-Ukraine conflict to exercise restraint

बीजिंग, 10 जुलाई: संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी उप प्रतिनिधि कंग श्वांग ने मंगलवार को सुरक्षा परिषद में यूक्रेन सवाल पर विचार करते समय भाषण देकर इस मुठभेड़ में लिप्त विभिन्न पक्षों से विवेकतापूर्ण और संयम रखने और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का सख्त पालन कर नागरिकों तथा नागरिक संस्थापनों पर हमला करने से बचने की अपील की।

 

कंग श्यांग ने कहा कि निरंतर मुठभेड़ से बड़ी संख्या में बेगुनाहों की मृत्यु हुई है, बुनियादी संस्थापन क्षतिग्रस्त हुए, गंभीर मानवीय संकट पैदा हुआ है और विशाल बाहरी प्रभाव पड़ा है। चीन इस पर काफी चिंतित है। फिलहाल मुठभेड़ समाप्त होने के बजाए अधिक तेज हो रहा है और कभी-कभी गंभीर हमले हुए हैं। चीन इस पर बड़ा ध्यान देता है।

 

उन्होंने बल दिया कि मुठभेड़ में कोई विजेता नहीं होता। सैन्य उपाय चिरस्थायी शांति नहीं लाएगा। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दोनों पक्षों की प्रत्यक्ष वार्ता के लिए स्थिति तैयार करनी और मदद देनी चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि यूक्रेन के सवाल पर चीन का हमेशा का पक्ष है कि विभिन्न देशों की प्रभुसत्ता, प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करना, यूएन चार्टर के उद्देश्यों व सिद्धांतों का पालन करना, विभिन्न देशों की वैध चिंताओं पर ध्यान देना और संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए लाभदायक सभी कोशिशों का समर्थन करना चाहिए। चीन मुठभेड़ के विभिन्न पक्षों से राजनीतिक इच्छा दिखाकर एक साथ आगे बढ़ने और यथाशीघ्र ही शांति वार्ता करने की अपील करता है।

 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Related Articles

Back to top button