आजमगढ़:आजमगढ़ जिले में जब तीन सेक्रेटरी हुए निलंबित तो 22 सो ब्लॉक के कर्मचारी हो गए अचंभित

 जब तीन सेक्रेटरी हुए निलंबित तो 22 सो ब्लॉक के कर्मचारी हो गए अचंभित,
आरोप है कि किसी ने गोशाला का चारा खाया,तो किसी ने पंचायत भवन सहित आदि योजनाओं का धन खाया तो किसीने ड्यूटी छोड़ कर हराम की तनखाह उठाया

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़

अपनी ड्यूटी के साथ लापरवाही बरतने व सरकारी धन गबन के आरोप में आजमगढ़ जिला विकास अधिकारी ने तीन ग्राम विकाश अधिकारियों को निलंबित कर दिया है जिससे आजमगढ़ जिले के 22 सो ब्लॉक के ब्लाक कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस मामले में आजमगढ़ जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के विकास खण्डों में कार्यरत तीन ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा निम्न विवरण के अनुसार शासन द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन न करने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलम्बित किया गया। निलम्बित ग्राम विकास अधिकारियों में विशाल चन्द्रा ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड मेंहनगर को गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण में लापरवाही बरते जाने के दृष्टिगत, विनोद कुमार ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड-तरवां को आवंटित ग्राम पंचायत-रसड़ा व परसीनिया में पंचायत भवन का निर्माण में शासकीय धनराशि का गबन करने व ग्राम पंचायत परसीनिया के पंचायत सहायक का मानदेय भुगतान न करने एवं अन्य विकास कार्यों के सम्पादन न करने के दृष्टिगत तथा यशवन्त कुमार ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड-तहबरपुर को कार्यक्षेत्र से पलायित रहते हुए विकास कार्यों को प्रभावित करने एवं जन मानस को परिवार रजिस्टर की प्रति न उपलब्ध करने के तथा शासकीय धनराशि का दुरूपयोग के दृष्टिगत कार्रवाई की गयी है। सूत्रों का कहना है कि भले ही तीन ब्लॉक के तीन ग्राम सचिव के साथ करवाई हुई है लेकिन इस तरह के कर्मचारी लग भग हर ब्लॉक में पड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button