Azamgarh news:हरिहरपुर घराना ने कुल सचिव को किया सम्मानित

Azamgarh :Hariharpur Gharana honored the Registrar

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:20 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय प्रांगण में कुल सचिव भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ को हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान के पदाधिकारी गण ने हरिहरपुर कजरी महोत्सव का पोस्टर निमंत्रण कार्ड सप्रेम भेंट करके सम्मानित किया | उसके पहले समस्त हरिहरपुर घराना के संगीतज्ञ व संस्था पदाधिकारी के साथ एक बैठक हरिहरपुर कजरी महोत्सव के संदर्भ में किया गया | इस बार पांच दिवसीय हरिहरपुर कजरी महोत्सव का आयोजन हरिहरपुर घराना आजमगढ़ में आयोजित किया गया है जिसमें कोई भी स्थानीय कलाकार कजरी महोत्सव से वंचित न हो सके खास तौर पर इस विशेष हरिहरपुर कजरी महोत्सव में समय देने का निर्णय लिया गया है | बैठक में अजय मिश्रा राजेश मिश्रा आदर्श मिश्र उदय शंकर मिश्र हृदय मिश्रा दीपराज मिश्र राहुल मिश्र संदीप मिश्रा नितेश मिश्रा शिबू मिश्रा आशीष मिश्रा और हरिहरपुर घराना के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button