Deoria news: ताई कमांडो में स्वर्ण पदक जीता अयान जिला अधिकारी ने किया सम्मानित
Deoria:Ayan won gold medal in Taekwondo District Magistrate honoured him
देवरिया:डीएम दिव्या मितल ने अयान को अपनी कार्यालय में बुलाकर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित की। डीएम द्वारा सम्मानित होने पर विद्यालय प्रबंधन ने आभार व्यक्त किया।बता दें कि ताइक्वांडो में अयान ने अपनी प्रतिभा और दमदार रणनीति का प्रदर्शन किया। शुरुआती मुकाबले में उन्होंने आगरा को 14–5 से पराजित किया। दूसरे राउंड में बिजनौर को 10–8 के अंतर से हराया। सेमीफाइनल में ग़ाज़ीपुर को 18–6 के बड़े अंतर से मात दी। फाइनल मुकाबले में पुनः एक बार आगरा को 8–3 के बड़े अंतर से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।इस सफलता के बाद यूपी पब्लिक स्कूल तेनुआ खुखुंदू के कक्षा छह के युवा खिलाड़ी को प्रबंधक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने विद्यालय परिसर में भव्य तरीके से सम्मानित किया। अयान की इस सफलता को लेकर विद्यालय परिवार अयान के प्रति काफी संजीदा दिख रहा है और उसे पर लगातार विद्यालय प्रबंधक द्वारा निखारने की बात कहीं जा रही है। साथ ही उसका हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। अयान को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा सम्मानित करने पर प्रशिक्षक माधव वर्मा कोच गिरीश चंद्र सिंह, खेल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय कनोडिया, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव जय जायसवाल, प्रबंधक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर प्रधानाचार्य पवन कुशवाहा व लियाकत अहमद ,प्रधान प्रतिनिधि जयराम प्रसाद,रबूल करीम, बसपा नेता व जिपंस संदेश यादव मिस्टर ने बधाई दी।