ब्रेकिंग आजमगढ़:करंट की चपेट में आने से विद्यालय चपरासी की मृत्यु
मामला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र का
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत रामगढ़ हरैया के रहने वाले सीताराम पांडे पुत्र मार्कंडेय पांडे जोकि जीयनपुर स्थित एक स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत था आज सुबह ही बिजली का स्विच ऑफ करते हुए करंट लग जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई lप्राप्त जानकारी के अनुसार जीयनपुर बाजार के मॉडर्न एरा स्कूल में सीताराम चपरासी का कार्य करता था उसके पिताजी मार्कंडेय का कहना है कि मेरा लड़का लगभग 1 सप्ताह से 24 घंटे स्कूल में ही रहता था और काम करता था आज सुबह ही स्कूल के द्वारा मोबाइल पर मुझे सूचना दी गई कि मेरा पुत्र करंट के चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई है स्कूल द्वारा बताया गया कि जैसे ही सुबह स्विच ऑफ करने गया उसको करंट पकड़ लिया और लाख प्रयास के बाद भी बचाया नहीं जा सका सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया घर के लोग स्कूल पर पहुंचे तो सीताराम मृत पाया गया था जीयनपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मारकंडे मैं मांग किया है कि मेरे पुत्र का पोस्टमार्टम कराया जाए पंचनामा बनवाकर ताकि उसकी मृत्यु का सही पता चल सके l जानकारी के बाद जीयनपुर कोतवाली में शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा उसके अंत्यपरीक्षण के लिए भेज रही है l इधर सीताराम के मौत की सूचना पाकर घर में कोहराम मच गया है तथा अगल-बगल के लोग सांत्वना देने में जुटे हैं l