Azamgarh news:नक्शा दुरुस्ती के लिए घूसखोरी,एंटी करप्शन ने लेखपाल को दबोचा

Azamgarh:Anti-corruption team arrested the accountant of Sadar tehsil while taking a bribe of ₹5000

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के सदर तहसील में बृहस्पतिवार को ढाई बजे उस समय अफरा तफरी की स्थिति हो गई जब एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को नक्शा दुरुस्ती के लिए काश्तकार से ₹5000 लेते हुए गिरफ्तार किया।
पीड़ित अमित कुमार सिंह द्वारा लिखित रूप से शिकायती पत्र दिया गया कि सदर तहसील में मुकदमे के दौरान अधिकारी द्वारा नक्शा दुरुस्ती के लिए लेखपाल को आदेशित किया गया था। लेकिन लेखपाल द्वारा काफी दिनों से मुझसे रिश्वत की मांग की जा रही थी। बहुत प्रयास करने के बाद भी जब बिना पैसे के लेखपाल द्वारा नक्शा दुरुस्ती करने से इनकार कर दिया गया तो मजबूरन पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम अपनी पूरी व्यवस्था से तैयार होकर बड़ी तत्परता के साथ दोपहर को सदर तहसील में पहुंचकर पीड़ित अमित कुमार सिंह से लेखपाल को रिश्वत देने की बात कही। पीड़ीत द्वारा तहसील परिसर में लेखपाल को रिश्वत देते ही लेखपाल को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में तहसील के कर्मचारियों द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन एंटी करप्शन टीम की जानकारी होने पर लोग शांत हो गए। टीम ने कार्यवाही करने के लिए लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज को सिधारी थाने पर लेकर चली गई। यह कोई जनपद पहला मामला नहीं है। अक्सर इस तरह के मामले होते रहते हैं उसके बाद भी राजस्व विभाग के कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button