Deoria news:जाति प्रमाण पत्रों के सत्यापन में पारदर्शिता ब रते जिला अधिकारी

Deoria:Maintain transparency in verification of caste certificates: DM

देवरिया:जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय जाति प्रमाणपत्र संवीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जाति प्रमाणपत्रों के सत्यापन एवं वैधानिकता की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जाति प्रमाणपत्रों के सत्यापन कार्य में पूर्ण पारदर्शिता और गंभीरता बरती जाए। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को ही प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, वहीं अपात्र व्यक्तियों द्वारा किसी भी प्रकार से अनुचित लाभ उठाए जाने की संभावना पूरी तरह समाप्त होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी हो और इसमें पारदर्शिता सर्वोच्च स्तर पर बनी रहे।
बैठक में समिति के नामित अधिकारीगण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button