Azamgarh news:यूबीआई बिलरियागंज की शाखा में एटीएस की छापेमारी से मचा हड़कंप
Azamgarh:ATS raid in UBI Bilariaganj branch caused commotion
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत बिलरियागंज कस्बे में स्थित यूबीआई की शाखा में बृहस्पतिवार को दोपहर में एकाएक एटीएस की टीम पहुंचने पर हड़कंप की स्थिति हो गई। एटीएस टीम ने वहां पहुंचकर आधार कार्ड बना रहे लगभग तीन की संख्या में युवकों को साथ में लेकर चली गई साथ ही उनके लैपटॉप और आधार कार्ड बनाने से संबंधित सारे उपकरणों को भी लेकर अपने साथ चली गई। पूरा मामला क्या है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बाबत यूबीआई के शाखा प्रबंधक से वार्ता की गई लेकिन एटीएस टीम द्वारा इस मामले में शाखा प्रबंधक को भी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इस बाबत बिलरियागंज थाना अध्यक्ष से वार्ता की गई तो उन्हें भी कोई खास जानकारी इसके बारे में नहीं थी। अब हकीकत में क्या मामला है यह तो एटीएस टीम ही जान रही होगी लेकिन यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है।