Deoria news:मनबढों ने, घर में घुसकर वृद्ध को पीटा
The miscreants entered the house and beat up Vriddhi
बरहज/देवरिया।बरहज क्षेत्र के बडका गाँव में
एक व्यक्ति अपने रात में घर बैठा हुआ था तभी कुछ मनबढ किस्म के व्यक्ति उसके दरवाजे पर पहुंच गए और उससे मारपीट कर घायल कर दिए घायल अवस्था में परिवार के लोगों द्वारा इलाज के लिए सीएससी पहुंचा जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी दयाशंकर पाठक पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ पाठक बुधवार की रात अपने घर पर बैठे हुए थे तभी गांव के ही कुछ मन बड़ों ने उनके घर पर चढ़कर मारपीट करने लगे जिससे वह घायल हो गए।
इस संबंध में पूछे जाने पर उपनिरीक्षक अंकित यादव ने बताया तहरीर मिली है अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की जा रही है।