Mau news:रामलक्ष्मणजानकीठाकुरजी मंदिर टढियाव मे श्रीकृष्णजन्मोत्सव पर छठियार एवं भंडारे का भव्य आयोजन।

Mau. Ghosi. On the auspicious occasion of Shri Krishna Janmotsav, a grand Chhathiyar and Bhandara was organized in the premises of Ram Laxman Janaki Thakur Ji Mandir Trust, Tadiyawan on Thursday. A large number of devotees participated in this religious program and celebrated the birth anniversary of Lord Krishna with great joy.

मऊ।घोसी।राम लक्ष्मण जानकी ठाकुर जी मंदिर ट्रस्ट, टड़ियावां के प्रांगण मे वृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर छठियार एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
मंदिर परिसर में आयोजित इस भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना से हुआ,जिसे मंदिर के पुजारी अवधेशमिश्रा जी द्वारा संपन्न कराया गया।
मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष भक्तों की आस्था और श्रद्धा के साथ किया जाता है, ताकि समाज में धार्मिक भावना को बढ़ावा मिले और सभी को भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं की स्मृति बनी रहे।
पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था और वातावरण श्रीकृष्ण भक्ति के रंग में पूरी तरह रंगा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button