Azamgarh :चेकिंग के दौरानअवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, 01 मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट के तहत सीज
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उ0नि0 शिवम द्विवेदी मय हमराह द्वारा चेकिंग ग्राम रसडा से एक व्यक्ति अरूण यादव पुत्र बेचू यादव निवासी भुवालपुर थाना तरवां जि0 आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष को एक अदद रिवाल्वर .38 बोर को समय 18.57 बजें पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के वाहन को 207 MV ACT में सीज किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना तरवां पर मु0अ0सं0 -222/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।