Azamgarh news:चाकू से वार करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
Azamgarh:चाकू से वार करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, अनुराग राय पुत्र मारकन्डे राय सा- दुधनारा – थाना – कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ के द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि दिनांक 6-7-23 को समय करीब 2.30 बजे ग्राम दुधनारा में सरकारी पाइप जो जल आपुर्ति के लिये लगाई जा रही थी, पाईप लगाने व पुरानी रंजिश को लेकर अभियुक्त सूर्यप्रकाश , वेद प्रकाश राय पुत्रगण कपिलदेव राय जो वादी मुकदमा के दरवाजे पर चढ़ कर भद्दी – 2 गाली देने लगे और अपने हाथ मे लिये हुये चाकू से जान मारने के नियत से प्रहार किये जिससे वादी मुकदमा के हाथ की अंगुली क्षतिग्रस्त हो गई अभियुक्तो द्वारा घर मे तोड़ फोड़ किया तथा दरवाजे पर खड़ी बोलेरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था तथा जान से मारने की धमकी दिया गया । उक्त के सम्बन्ध मे वादी मुकदमा के तहरीरी सूचना पर दिनांक 08.07.2023 समय 12.09 बजे मु0अ0स0 171/2023 धारा 323/326/504/506/427 भादवि बनाम 1. सुर्यप्रकाश पुत्र कपिलदेव राय 02. वेदप्रकाश पुत्र कपिलदेव राय निवासी ग्राम दूधनारा थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया,उसी क्रम में मंगलवार को उ0नि0 हौसिला प्रसाद सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. सुर्यप्रकाश पुत्र कपिलदेव राय 02. वेदप्रकाश पुत्र कपिलदेव राय निवासी ग्राम दूधनारा थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़ को सेहदा पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास से समय करीब 10.30 बजे सेहदा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास से हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त 01 चाकू बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।