आजमगढ़:कस्बा देवगांव की शोभा बढ़ा रहा कूड़े का अम्बार

Azamgarh news:Heaps of garbage are adding to the beauty of Devgaon town

लालगंज(आजमगढ़) देवगांव कोतवाली के पीछे स्थित राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव स्कूल पर जाने वाले रास्ते पर स्कूल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर कचरों का अंबार लगा हुआ है। जिससे आए दिन छात्राओं सहित राहगीरों को आने -जाने में दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन इसे समुचित स्थान पर रखवाने की कवायत किसी जिम्मेदार ने नहीं समझी ।प्राप्त समाचार के अनुसार देवगांव बाजार से थाने की गली से निकलने वाला रास्ता कस्बा देवगांव से होते हुए देवगांव ज्यूली मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले रास्ते पर मिलता है। उक्त रास्ते पर दोनों तरफ पोखरी है। और वही पर कई लोगो का रिहायाशी मकान भी है । इस पोखरी के सामने सड़क पर कचरे का अंबार लगा हुआ है। इस कचरे से जहां लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है तो वहीं आए दिन इस सड़न वाले कूड़ा कचरा की दुर्गंध पूरे कस्बे में अपना प्रभाव फैलाती रहती है। उक्त रास्ते से निकलने वाला हर कोई भूनभूनाते हुए अपनी नाक को ढक कर गुजर तो जाता है। लेकिन कचरे को समुचित स्थान पर फेंकने की जिम्मेदारी किसी ने नहीं उठाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button