आजमगढ़ में बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, जनता तक पहुंची गरीब कल्याण की योजनाएं,कानून व्यवस्था यूपी में नंबर वन
Due to the scorching sun, scorching heat and heat wave, hundreds of chairs in the Deputy CM’s rally remained empty even while the Deputy CM’s address was going on. Due to the hot sun and heat, those who attended the rally were extremely upset by the heat and constantly wiping sweat.
आजमगढ़:केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में जनसभा का आयोजन कर मोदी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया जा रहा है। इसी क्रम में आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की रैली शहर से सटे करतालपुर में आयोजित की गई,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहे।चिलचिलाती धूप, भीषण गर्मी और लू की वजह से डिप्टी सीएम की रैली में सैकड़ों की संख्या में कुर्सियां उस वक्त भी खाली रहीं जब डिप्टी सीएम का संबोधन चल रहा था। तेज धूप और गर्मी के चलते रैली में जो लोग पहुंचे वह गर्मी से बेहद परेशान और लगातार पसीना पोछते ही नजर आए,जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने पर जाति धर्म से ऊपर उठकर लोग रैली में आए हैं। उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ लोकसभा सीट पर एकतरफा जीत हासिल करेगी सभी जात धर्म और वर्ग का वोट जनता पार्टी को मिल रहा है। कहा की लोगों का भरोसा मोदी सरकार में बढ़ा है। कानून व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन है इसीलिए सभी लोग एक मत हो कर कमल को वोट देने का मन बना चुके हैं।यूपी में हिट स्ट्रोक से हुई मौतों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इसकी जांच हो रही है। पूरा महकमा तैयार है डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। डॉक्टर लगातार मौके पर ही काम कर रहे हैं दवा इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। आजमगढ़ में हीट स्ट्रोक से हुई मौतों पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से व्यवस्था कर रही है कहीं कोई दिक्कत नहीं है,स्वास्थ मंत्री जिले में आए लेकिन उन्होंने आजमगढ़ में हीट स्ट्रोक से हुई 2 दर्जन से अधिक मौतों पर बदहाल स्वास्थ व्यवस्था का हाल जानने के लिए जिला और महिला अस्पताल का दौरा नहीं किया जहां की अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। जिले के लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा।The health minister visited the district but did not visit the district and the women’s hospital to learn about the poor health system in Azamgarh after more than two dozen deaths from heat stroke. It remained a topic of discussion among the people of the district.