Mau accident:साइकल सवार को बचाने में मोटर साइकिल पलटने से दो घायल।
Mau. While trying to save a cyclist on the four lane near Hemai Amila of Ghosi Kotwali, the motorcycle lost control and fell down, injuring both the persons riding on it. People sent them to the Community Health Center Ghosi by ambulance. Where after first aid, they were referred to Mau.
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के हेमई अमिला के पास फोर लेन पर साईकिल सवार को बचाने में मोटर साइकिल के अनियंत्रित होकर गिर जाने से उसपर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने एंबुलेंस से उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी भेजा। जहा प्राथमिक उपचार के बाद मऊ रिफर कर दिया गया।
बस्ती जिला के गोविंदपूर सोनहा निवासी दिनेश कुमार 31 एवं आदर्श 25 मोटर साइकिल से किसी कार्य से मऊ की तरफ जा रहे थे। जब वे अमिलाहेमइ के पास पहुँचे तभी सर्विस लेन से एक साइकिल सवार अचानक आगया। उसको बचाने में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर तेज आवाज के साथ पलट गई। लोगों ने तुरंत फोन कर 108 एंबुलेंस को बुला कर सामुदायिकस्वास्थ्यकेंद्र घोसी भेजा। जहा डाक्टर ने स्थित गंभीर होने पर दोनों को मऊ रिफर कर दिया।