UP news: ऑनलाइन गेम की लत से परेशान छात्र ने की आत्महत्या
Student troubled by online game addiction commits suicide
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला /आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी 18 वर्षीय सिद्धार्थ ने ऑनलाइन गेम की लत से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिद्धार्थ लखनऊ में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा था।परिजनों के मुताबिक, उसे ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने की बुरी आदत पड़ गई थी। पिता रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कई बार समझाने और डांटने के बावजूद वह आदत नहीं छोड़ पाया। स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि उसने पिता का फोन नंबर तक ब्लॉक कर दिया था।गुरुवार सुबह सिद्धार्थ को कमरे में फंदे से लटका पाया गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मौके से एक अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट बरामद किया है। उसमें सिद्धार्थ ने लिखा कि वह ऑनलाइन गेमिंग की लत नहीं छोड़ पा रहा था और लगातार पैसे हारने के डर से परेशान था।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सिद्धार्थ की दो छोटी बहनें सदमे में हैं। पिता ने सरकार से ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।