नागपुर स्थित संस्कृतविश्वविद्यालय के वाईसचांसलर की मार्ग दुर्घटना में पत्नी सहित मृत्यु।
मऊ।घोसी। घोसी तहसील क्षेत्र के कूसम्हाबसारतापुर पेट्रोलपंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर मे इनोवा कार के पीछे से घुस जाने से कार सवार बिहार के गोपालगंज के मीरगंज निवासी एवं के के सांस्कृति विश्वविद्धालय रामटेक, नगपूर महाराष्ट्र के वाईस चांसलर एवं उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वही पीछे बैठे चालक घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी की एयर बैग खुलने के बाद भी दोनों की मौत हो गयी।
बिहार राज्य के गोपालपूर के मीरगंज निवासी एवं नागपुर के रामटेक स्थित कविकुलगुरु कालिदाससंस्कृत विश्वविद्यालय की वाईसचांसलर प्रोफेसर हरेरामत्रिपाठी 60 अपनी पत्नी बादामी देवी त्रिपाठी 56 के साथ वाराणसी होते हुए अपने गाव मीरगंज के लिए निकले। कार को चालक वैभवमिश्रा निवासी जिगनापंडित भोरे गोपालगंज चलाते हुए वाराणसी से आगे बढ़ा तो भोर मे उसने नींद आने की बात कही। इस पर प्रोफेसर स्व हरेराम त्रिपाठी ने उससे कहा कि तुम कार के पीछे जाकर आराम करो, मैं गाड़ी को लेकर चल रहा हूँ। जब कार दोहरीघाट थाना क्षेत्र के कुसुमहा से आगे बसारतपुर पेट्रोलपंप के पास पहुची तो वहा पहले से खड़े पंक्चर ट्रेलर में पीछे से शनिवार की सुबह 5.40 पर जोरदार ढंग से टकरा गयी। तेज आवाज सुनकर पहुँचे लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ कार के पास जाकर देखा की पति पत्नी की कार में लगे एयरबैग खुलने के बाद भी मौत हो चुकी थी। पीछे बैठे चालक वैभव मिश्रा घायल अवस्था में पडा था। पुलिस ने तुरंत घायल चालक वैभवमिश्रा को सीएचसी दोहरीघाट भेजा। जहा डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थित गंभीर होने पर उसको गोरखपुर रिफर कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने प्रोफेसर स्व हरेराम त्रिपाठी एवं उनकी पत्नी स्व बादामी देवी त्रिपाठी की लाश को पोस्टमार्टम हेतु मऊ मोर्चरी भेज दिया। प्रोफेसर स्व हरेराम त्रिपाठी के पास कार्ड एवं कागजात से उनकी पहचान हुई।