Azamgarh news:खाद संकट पर भड़की आम आदमी पार्टी, आजमगढ़ में किया जोरदार प्रदर्शन
खाद वितरण में भ्रष्टाचार बंद हो, किसानों को तुरंत मिले राहत पैकेज:आम आदमी पार्टी
आजमगढ़ 23 अगस्त:प्रदेश में खाद की भारी किल्लत के कारण किसानों को घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। यह सरकार की घोर नाकामी और किसानों के साथ किया जा रहा अन्याय है। इसी गंभीर मुद्दे पर आम आदमी पार्टी आजमगढ़ इकाई द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने इस मौके पर कहा कि योगी सरकार की लापरवाही ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेती का मौसम चल रहा है और किसानों को खाद उपलब्ध न कराना सीधे-सीधे उनकी आजीविका पर हमला है। यह प्रदेशव्यापी आंदोलन सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह जी के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर किया गया । यह शर्मनाक है कि किसान अपनी ही धरती पर अन्न उपजाने के लिए बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे हैं। प्रदेश सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों की जेब भरने में लगी है, जबकि अन्नदाता दर-दर भटकने को मजबूर है।
जिला प्रभारी कमलेश सिंह ने कहा की आम आदमी पार्टी की मांग है,किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए,खाद वितरण में भारी भ्रष्टाचार और कालीबाज़ारी खाद वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित हो दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो खेती का मौसम चल रहा है, लेकिन खाद की कमी से बोआई बाधित किसानों को राहत देने के लिए विशेष सहायता पैकेज घोषित किया जाए,योगी सरकार केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुँचा रही है, किसानों को प्राथमिकता देकर अन्नदाता के हितों की रक्षा की जाए, कार्यक्रम में कृपाशंकर पाठक,राजन सिंह,रमेश मौर्य,अनिल यादव,संजय राय,राजेश सिंह,एम पी यादव,कलीमुर्रहमान,राम सतन पटेल,हरेंद्र यादव,शरद चंद राघव,नींबू लाल,रामरूप यादव,तनवीर रिजवी,इसरार अहमद,आरिफ खान,इरशाद अहमद,रमेश यादव,संतोष सिंह,सोनू यादव,सतीश यादव,रामप्रसाद यादव,अशोक मौर्य,अन्नू राय,राकेश मौर्य,प्रदम सिंह डॉक्टर सरफुद्दीन आदि साथी उपस्थित रहे।