Azamgarh news:ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए भाजपा
BJP Mandal President submitted a memorandum to increase the capacity of overloaded transformers
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:स्थानीय तहसील क्षेत्र के विद्युत वितरण खंड तृतीय से संचालित होने वाली बिजली से ग्रामीण अंचलों में ओवर लोड चल रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि को बढ़ाने के लिए शनिवार को लालगंज कार्यालय पहुंचकर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह ने एक दर्जन ग्रामीणों के साथ अभिशाषी अभियंता महेंद्र कुमार को क्षमता वृद्धि बढ़ाने के लिए ज्ञापन देते हुए कहा कि अमिलिया,चिरकिहिट, अछिछी, कैथीशंकरपुर, हरईरामपुर, सोफीपुर, कोटा बुजुर्ग,ताहिरपुर, मोहनपुर पटवास,बड़ागांव, रेतवाचंदभानपुर, मेहरो कला ,बालडीह, श्रीकांतपुर, मई खरकपुर, रामचन्दपुर, सहित कुल 21 गांवों में 25 केवी,तथा 63 केवी लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि बढ़ाया जाए जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को ओवर लोड की समस्या से निजात मिल सके, ओवर लोड होने से ट्रांसफार्मर बार बार जल जाने की समस्या है जिससे जनता को बिजली सही नहीं मिल पा रही है। वही इस मामले में अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि ज्ञापन प्राप्त हुआ है मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित जेईई ,एसडीओ रिपोर्ट लेने के बाद क्षमता वृद्धि बढ़ाने के लिए अग्रिम कार्यवाही प्रेषित कर दी गई है ।इस अवसर पर कृष्णकुमार मोदनवाल, विशाल सिंह चौहान , राजबहादुर यादव गणेश राय,ओंकार राम, दिवाकर विश्वकर्मा, अनिल राजगुप्त, दिवाकर, अमित सिंह अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।