Azamgarh news:गड्ढे में तब्दील सड़क, बरसात में बढ़ी राहगीरों की मुश्किलें कोल्हूखोर-कादीपुर से सुंभी जाने वाला मार्ग जलभराव से बदहाल, बीमारियों का बढ़ा खतरा

Road turned into a pit, problems of pedestrians increased during rains The road from Kolhukhar-Kadipur to Sumbhi is in bad condition due to waterlogging, risk of diseases increased

जहानागंज/आजमगढ़। क्षेत्र के कोल्हूखोर और कादीपुर से सुंभी को जोड़ने वाली सड़क कादीपुर में पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है। बरसात के मौसम में सड़क पर जलभराव के कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वालों, साइकिल सवारों और बाइक सवारों को हो रही है, क्योंकि सड़क पर फिसलन के चलते आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।यह सड़क दर्जनों गांवों को जोड़ते हुए सीधे सुंभी बाजार से मिलती है। कोल्हूखोर, काजीपुर, मित्तू पुर, धरमनपुर, सुंभी तथा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आने-जाने वाले सैकड़ों लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है।स्थानीय निवासी कृपा शंकर, अनूप, राकेश, विनोद, मनोज, संजय, मिथिलेश आदि ने बताया कि बीते एक महीने से सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई है। गड्ढों में पानी भर जाने से आसपास दुर्गंध फैल रही है। गांव के अंदर तक गंदगी और बदबू फैलने से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो गांव में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा। ग्रामीणों गांव के अंदर आर सी सी सड़क बनाने की मांग करते हुएग्रामीणों ने जनपद के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आवागमन में हो रही परेशानियों से राहत मिल सके और संभावित बीमारियों से गांव को बचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button