Deoria news: 11 वर्षों से होती चली आ रही है मोक्षदायिनी मां सरयू की आरती
Deoria:The grand Aarti of Mokshadayini Maa Saryu is being held since 11 years
बरहज/देवरिया।बरहज नगर में थाना घाट पर मोक्षदायिनी मां सरयू की आज भव्य आरती की गई इस आरती में नगर के सैकड़ो महिला पुरुषों ने भाग लिया सरयू आरती के संयोजक भोलू तिवारी ने मां मोक्षदायिनी सरयू की आरती की परंपरा को काफी दिनों से चलते चले आ रहे हैं जिसमें नगर से काफी को एकत्र होकर आरती करते हैं घंटे घड़ियाल और जयकार के बीच आज मां सरयू का पावन तट गूंज उठा शाम ढलते ही मां सरयू के लिए दो विप्रो द्वारा, सरयू की आरती प्रारंभ की गई श्रद्धालुओं ने जय मोक्षदाययनी सरयू माता जय सरजू माता के आरती के साथ जय घोष किया आरती के बाद भाव या भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है जिसमें देवरिया से चलकर विनोद कुमार शुक्ला ,मनीष पांडे, विवेक मिश्रा, अजय मद्धेशिया, शेर हाशमी ,अवधेश द्विवेदी द्वारा संध्या भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सरयू आरती के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजीत जायसवाल, तारकेश्वर वर्मा, अमरनाथ जी, शंभू दयाल ,बृजेश चौहान ,संपूर्णानंद ,श्री प्रकाश पाल, राकेश जयसवाल, पंकज शर्मा, सविता वर्मा ,श्रीमती तारा जायसवाल, अंजनी तिवारी, रीना मद्धेशिया ,रीना गुप्ता , बबीता जायसवाल ,गीता चौहान ,,गीता वर्मा, , रीना मद्धेशिया, मिथलेश देवी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।