Deoria news: श्री चंडी माता मंदिर पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का छठी हार

Deoria:Lord Shri Krishna's Chhathihar was celebrated with great joy at Shri Chandi Mata

बरहज/ देवरिया।विगत वर्षों की भातिं इस वर्ष भी, श्री चंडी माता मंदिर पर चंडी माता मंदिर सेवा संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा हर्ष उल्लास के बीच भगवान श्री कृष्ण का छठी हार मनाया गया जिसमें भजन कीर्तन के आयोजन के साथ-साथ हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया संस्था के अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें आसपास के गांव के लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया जाता है छठिहार के कार्यक्रम के मौके पर मुकरी सोनकर ,अर्जुन यादव, आलोक प्रकाश, नीरज लाल, आमोद लाल, दीपक बाबा, पंचानंद पांडे, नीरज पांडे, श्रवण सोनकर भरथीलाल, गुड्डू यादव, प्रदीप निषाद, सूरज सोनकर, सूरज निषाद, विपिन निषाद, अजय सोनकर, मोहननिषाद ,राधिका देवी, धर्मावती देवी , अनमोल मिश्रा, बबलू यादव, भगवान उपाध्याय, संपूर्णानंद सहित स्थान की सेवा करने वाले श्रद्धालु भक्तजन पूरे मनोयोग के साथ इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करते हुए सेवा करते हैं छठिहार के इस अवसर पर भजन और कीर्तन के आनंद में श्रोता देर रात तक झूमते रहे और प्रसाद ग्रहण करने का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्य में विशेष रूप से दीपक पांडे , पंचानंद पांडे का सहयोग सराहनीय रहा है, इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा में लोगों को छठिहार के अवसर पर शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button