Deoria news:मद्धेशिया समाज द्वारा कुल गुरु संत गणि नाथ की मनाई गई जयंती

Deoria:Madheshiya community celebrated the birth anniversary of Vice Chancellor Ganinatha ji with great pomp

बरहज/देवरिया।भलुअनी, देवरिया। स्थानीय नगर पंचायत स्थित गायत्री माता मंदिर परिसर मे उप नगर भलुअनी के मद्धेशिया वैश्य समाज के द्वारा कुलगुरू संत गणिनाथ जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गायत्री माता मंदिर के पुजारी ने मंत्रोचारण कर विधि विधान से पूजा अर्चना करा कर पुजा संपन्न कराया।मध्यदेशीय वैश्य महासभा के नगर अध्यक्ष डां एस. पी. मद्धेशिया ने कहा कि बाबा गणिनाथ जी ने अपने दिव्य प्रकाश से समग्र समाज को आलोकित कर समाज की दिशा और दशा बदल दिया। संरक्षक विनोद मद्धेशिया ने संगठन को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया। दुर्गेश कान्दू ने कहा कि हम सबको गुरू के जीवन आदर्शो को जीवन मे उतारना होगा। दिनेश गुप्ता ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से वैश्य समाज आगे बढ रहा है। इस दौरान उमेश मद्धेशिया, डां योगेश गुप्ता, भगवान दास, मनोज कुमार मद्धेशिया, बृजमोहन कन्हैया, नितिन, स्वतंत्र गुप्ता, मुन्नालाल, रामप्रवेश गुप्ता, राम भवन, अच्छेलाल मद्धेशिया,राकेश मद्धेशिया, अमल, मनीष, सहित दर्जनो मद्धेशिया समाज के लोग व महिलाये मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button