Mau News:दोहरी से मऊ जारही रोडवेज बस पर हमला कर यात्री समेत, महिला कंडक्टर घायल।

Mau. In village Tariyawan of Ghosi block area on Saturday evening, miscreants attacked a roadways bus and beat up a passenger and injured him. They also beat up the woman conductor who came to intervene. Miscreants armed with sticks stopped the bus and beat up a young man.

घोसी।मऊ। घोसी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम टड़ीयांव में शनिवार की देर शाम को रोडवेज बस पर अराजक तत्वों ने हमला बोल कर एक यात्री को मार पीट कर घायल कर दिया।बीच बचाव करने आई महिला परिचालक के साथ भी मारपीट किया। लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने बस रोककर एक युवक की पिटाई कर दी। विरोध करने पर महिला कंडक्टर को भी बुरी तरह घायल कर दिया।इसको लेकर चालक के साथ यात्री ने कोपागंज थाना मे तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग किया।
जानकारी के अनुसार मऊ डिपो की बस गोरखपुर से मऊ जा रही थी। अमिला से एक युवक तथा उसके पीछे दूसरा युवक बस में सवार हुआ। जैसे ही बस कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा टड़ियांव के पास पहुंची, सुनसान जगह पाकर एक युवक ने बस रुकवा दी। बस रुकते ही तीन-चार अराजक तत्व लाठी-डंडा लेकर बस में चढ़ गए और अमिला से चढ़े युवक सचिन कुमार की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
इसी बीच महिला कंडक्टर वर्षा कुमारी ने विरोध किया तो हमलावरों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घटना से बस में अफरातफरी मच गई। बस चालक ने किसी तरह बस को निकालकर कोपागंज थाने के पास रोका और तत्काल पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने तत्काल घायल युवक सचिन कुमार अमिला और बस कंडक्टर वर्षा कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी और एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी।इस वावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय ने कहा कि मामला संज्ञान में मामले की छानबीन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button