यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा शिवम गुप्ता रहे अव्वल
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा शिवम गुप्ता रहे अव्वल 96.40 प्रतिशत अंक पाकर मेहदी हसन ने हासिल किया दूसरा स्थान
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। यूपी बोर्ड इंटर मीडिएट की परीक्षा में 97.20 प्रतिशत अंक हासिल कर कृष्णा शिक्षा निकेतन के शिवम गुप्ता जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 96.40 प्रतिशत अंक पाकर मेहदी हसन द्वितीय व 96.20 प्रतिशत अंक पाकर जागृति यादव तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 96.20 प्रतिशत अंक पाकर रीतिका भी तीसरा स्थान हासिल किया। रिजल्ट आने के बाद से ही टॉपरों की मोबाइल की घंटी घनघनाने लगी और बधाई देना का सिलसिला शुरू हो गया।
96 प्रतिशत अंक पाकर बिट्टू कुमार प्रसाद चौथे स्थान पर, 95.40 प्रतिशत अंक पाकर अंजू वर्मा पांचवें स्थान पर जबकि 95.20 प्रतिशत अंक पाकर अंकित साहनी व समीर कुमार खरवार छठवें स्थान पर रहे। इसी प्रकार 95 प्रतिशत अंक पाकर दीपिका मौर्य, शिव प्रताप सिंह व चांदनी गुप्ता सातवें स्थान पर रही। इसी प्रकार 94.80 प्रतिशत अंक पाकर सत्य प्रकाश चौहान आठवें स्थान हासिल किया। जबकि 94.60 प्रतिशत अंक पाकर सत्यप्रकाश चौहान, अंजलि विश्वकर्मा, हर्षिता सिंह, प्रियांशु कुंवर, दीपक कुमार गुप्ता नौवें स्थान पर रहे। जबकि धनंजय गुप्ता 94.40 प्रतिशत अंक पाकर दसवां स्थान हासिल किया।