Deoria news:मोबाइल छीनकर भाग रहे दो चोरों को युवक ने साहस दिखाते हुए पकड़ा
Deoria :The young man showed courage and caught two thieves who were running away after snatching a mobile
देवरिया।लोगों से मोबाइल छीनकर भागने वालों की गैंग सक्रिय है आज मोबाइल छीनकर भाग रहे दो चोरों को एक युवक ने अपने साहस , परिचय देते हुए भागते हुए चोरों को पकड़ लिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में युवक की बहादुरी की चर्चा हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमन यादव पुत्र कमलेश यादव भीखमपुर रोड से अंबेडकर नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्लेटिना बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और उनका मोबाइल छीनकर भाग निकले। अचानक हुई इस वारदात में अमन सड़क पर गिर पड़े, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। तुरंत उठकर बाइक से चोरों को , दौड़ा लिया लगभग
एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद अमन ने कसया रोड स्थित पलक लॉन के पास दोनों चोरों को धर दबोचा। इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।