Gazipur news:पीजी कॉलेज भुडकुडा में कैरियर मार्गदर्शन एवं कौशल कक्षाओं का शुभारम्भ
Gazipur:Career guidance and skill classes started in PG College Bhudkudra
भुड़कुड़ा (गाजीपुर), 25 अगस्त:पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा के पुस्तकालय भवन में आज प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल के निर्देशन और प्रो. रमेश कुमार के नेतृत्व में कैरियर मार्गदर्शन एवं कौशल कक्षा का संचालन किया गया।कार्यक्रम में डॉ. सर्वेश्वर प्रताप सिंह एवं डॉ. धर्मेंद्र मौर्या ने विद्यार्थियों को पत्र-लेखन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। वहीं, डॉ. राजेश कुमार केशरी ने सफल संचालन करते हुए विषय प्रवर्तन किया, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक ज्ञानार्जन किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, गैर-शैक्षणिक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने उल्लास पूर्वक सहभागिता की।