Deoria news:डीएम की अध्यक्षता में परियोजनाओं की स्वीकृति एवं प्रगति की समीक्षा हेतु गठित समिति की हुई बैठक

Deoria: A meeting of the committee constituted to review the approval and progress of projects being run with the funds received from the development fund was held in the Collectorate auditorium today under the chairmanship of District Magistrate Mrs. Divya Mittal.

देवरिया:जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास निधि से प्राप्त धनराशि से संचालित होने वाली परियोजनाओं की स्वीकृति एवं प्रगति की समीक्षा हेतु गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि विकास निधि का उपयोग पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढंग से किया जाए, ताकि स्थानीय जनता को शीघ्र ही इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। किसी भी योजना में शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने परियोजनाओं के स्थल निरीक्षण की भी बात कही और अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे नियमित रूप से कार्य प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि विकास निधि से संचालित परियोजनाओं का लक्ष्य जनपद में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना है और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी गण आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button