Azamgarh :चोरी के मोटरसाइकिल के पार्ट्स व चोरी के रूपयों में से बचे हुए कुल 5120 रूपये नगद के साथ 01 गिरफ्तार
चोरी के मोटरसाइकिल के पार्ट्स व चोरी के रूपयों में से बचे हुए कुल 5120 रूपये नगद के साथ 01 गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी ओंकार सिंह पुत्र घनश्याम सिंह सा0 आदमपुर (बेलवा) थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ हालमुकाम रानीपुर रजमों (बिंद्राबाजार) पोस्ट बिंद्राबाजार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा गांव में दिलराम यादव के यहां आयोजित तिलक समारोह में अपनी सुपर स्प्लेंडर वाहन संख्या UP50BH8112 से गये थे कि आवेदक के मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसपर आवेदक द्वारा आनलाईन पोर्टल के माध्यम से मु0अ0सं0 227/2025 धारा 303(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया था।
दिनांक 31.05.2025 को वादी विनोद राय पुत्र स्व0 गोरखनाथ ग्रा0 भदसारी थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखति तहरीर दिया गया कि दिनांक 29.05.2025 को रात्रि समय करीब 11.30 बजे अज्ञात चोरों द्वारा देशी मदिरा की लाइसेंसी दुकान का शटर का ताला तोड़कर कैश लगभग 50,000/- तथा 04 पेटी शराब, व SBI बैंक से जारी स्कैनर मशीन चुरा ले गये है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-156/2025 धारा 305/331(4) BNS, बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
आज मंगलवार को उ0नि0 विपिन कुमार द्विवेदी मय उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप मय हमराह को मुखबिर खास द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 30.5.2025 को बेलवा गांव से रात्रि को मो0सा0 सं0 UP 50 BH 8112 सुपर स्पलेन्डर जो चोरी हुई थी उसके पार्टस को एक व्यक्ति लेकर बेचने की फिराक में गोमाडीह कट के पास मौजूद है । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्त पप्पू बनवासी पुत्र स्व0 सूर्यबली निवासी ग्राम रानीपुर रजमो थाना गम्भीरपुर आजमगढ उम्र करीब 30 वर्ष को एक अदद मोटरसाइकिल की हेडलाईट, 01अदद पिछला शाकर, 02 अदद साईड पैनल, 01अदद मडगार्ड, 01अदद सीट के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के जामा तलाशी से कुल 5120/- रुपये नगद बरामद किया गया। बरामद रुपयो के संबंध में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.5.2025 की रात को मैने गोसाई की बाजार मे देशी शराब की दुकान से रुपये चोरी किये थे । जो रुपये नकद मिले थे कुछ जुए में हार गया तथा कुछ खर्च हो गये है तथा जो रुपये बरामद हुए है उसी चोरी के बचे हुए है । विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) B.N.S की बढोत्तरी की गई है। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।