Bhiwandi news:धामणकर नाका मित्र मंडल और स्वाभिमान सेवा संस्था व्दारा आयोजित गणेशोत्सव मे वृंदावन चंन्द्रयोदय मंदिर की झांकी

Bhiwandi:Tableau of Vrindavan Chandryodaya Temple in Ganeshotsav organized by Dhamankar Naka Mitra Mandal and Swabhiman Seva Sanstha

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी

रवि तिवारी

भिवंडी-सुखकर्ता दुखहर्ता विध्न विनाशक भगवान गणेश पूजा की तैयारी भक्तों व्दारा पूरे महाराष्ट्र में भक्ति भाव के साथ की जा रही है। और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के लिये नाना प्रकार के देव स्थान व नाना प्रकर की झांकियां बनाई जारही हैं। उसी उत्साह और भक्ति भाव के साथ धामणकर नाका मित्र मंडल और स्वभिमान सेवा संस्था व्दारा एकता की और भाई चारा की मिशाल देने वाला भिवंडी के राजा के १३७ वां गणेशोत्सव की प्रतिमा स्थापना के लिये उत्तर प्रदेश मथुरा वृंदावन के सूप्रसिध्द चंद्रयोदय मंदिर (इस्कॉन) की १३० फूट उंची हूबहू झांकी बनाकर गणेशोत्सव मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
धामणकर नाका मित्र मंडल और स्वाभिमान सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व गणेशोत्सव के कर्ता धर्ता संतोष मंजैय्या शेट्टी व्दारा पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की गणेशोत्सव मनाने के लिये देश के विभिन्न राज्यों में बनाये गये प्रसिद्ध देव स्थान मंदिरों की झांकी बनाकर भिवंडी जैसे कामगारों वाले शहर में दर्शन करने का मौका देते रहे हैं। उसी सोच को निरंतर आगे बढा़ ते हुए इस बार वृंदावन धाम की १३० फुट उंची चंन्द्रयोदय मंदिर की झांकी तैयार करके भगवान गणेश की पूजा करने के लिये तथा दर्शनार्थियों के स्वागत के लिए तैयार हैं।
सुरक्षा के प्रति सजग विगत कई वर्षों से सुरक्षा की दृष्टिकोण से मानवीय सुलक्षा के लिये टेक्निकल संसाधनों वाकी टाकी २५ सीसीटीवी कैमरा, ५० सुरक्षा गार्ड, ४०० स्वयं सेवक, व पुलिस के जवांन, और कुछ गूप्तचरों के रुप में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पूजा के समय धामणकर नाका के प्रत्येक संपर्क मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। आरोग्य वाहिनी और दमकल की गाडियां किसी भी परिस्थिति के लिये तैयार रहेंगी।
*सामाजिक व सैक्षणिक कार्य* महा रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों को १० लाख रूपये कि आपघात वीमा मूफ्त योजना, खड़वली स्थित वृध्दाश्रम के माता पिता समान बुजुर्गों का सम्मान,उसके अलावां साढे़ तीन लाख से अधिक वृध्दाश्रम में दवाईयां, कुर्सियां, व्हील चेयर आदि का वितरण ,जरुरत मंदो को नेत्र जांच और उपचार की व्यवस्था,गरीब बेसहारा परिवारों के जिविका के लिए साहित्य वितरण, सैनिक परिवारों के लिये विशेष आरती, लाडली बहनों का सम्मान, घरों मे स्थापित गणेश दर्शन, पारंपरिक खेल, गोविंदा पथक गौरव सम्मान, रील स्पर्धा, भजन मंडलियों का आयोजन, के अलावां चित्रकला प्रतियोगिता परिक्षा में उत्तीर्ण मेघघावी क्षात्र छात्राओं का सम्मान , सामाजिक कार्यों में उत्कृट कार्य करने वालों का सम्मान किया जायेगा। २०२३ गणेशोत्सव मंडलों के सराहनीय कर्य करने वालों का भी सम्मान समारोह के अलावां कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button