Bhiwandi news:भयंकर मंदी के बावजूद गणेश भक्तों में भारी उत्साह दुल्हन की तरह सज रहे विध्नहर्ता के पंडाल

Despite severe recession, Ganesh devotees are very enthusiastic, Vighnaharta's pandal is decorated like a bride

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी

रवि तिवारी

भिवंडी-भिवंडी शहर एकलौता उद्योग पावरलूम नगरी होने के कारण बार-बार आर्थिक मंदी का शिकार होना पड़ता है। फिर एक बार गणेशोत्सव के दौरान आर्थिक मंदी की चपेट में होने के बावजूद भक्तों का उत्साह अपने चरम पर हैं। सैकडों सार्वजनि मंडल एक पंडाल और हजारों की संख्या में भगवान गणेश की पूजा के लिये घरों में जोरदार तैयारियां चल रहती है।
महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश में २७ अगस्त से गणेशोत्सव का पावन पर्व की शरुआत होने जा रही है।परंतु भिवंडी की खास बात यह है कि इन दिनों अधिकांश पावरलूम कारखाना बंद पडे़ है। भारी मंदी के कारण सारे उद्योग व कारोबारियों का ब्यापारी चौपट हो गया है। फिर भी सुखकर्ता- दुखहर्ता विध्न विनाशक भगवान लंबोदर गणराया पार्ववती के लाला रिद्धि सिद्धि के दाता के आगमन में भक्त अपनी पलकें बिछाये बैठे हैं। उनके स्वागत में पंडाल सजाये जा रहे हैंजारे जा रहे हैं। मोतीचूर के लड्डू उनके स्वागत हमें तैयार किये जा लहे हैं। प्रत्येक मंडलों में लाखों रुपये खर्च होंगे आकेले धामणकर नाका मित्र मंडल में ३० लाख रूपये से अधिक का अनुमान लगाया जा रहा है। परंतु भक्तों ने अपनी राय देते हुए बताया की चाहे चर्च कु सीमा हौ सकती है। परंतु भक्ति और उत्साह की कोई सीमा नहीं है। हम तो भगवान गणेश के हैं और गणेश जी हमारे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button